फ़िर बात करते है

तुम अपना खून लाओ, मैं लाऊँ अपना खून,
तुम सिंध की चादर लाओ, मैं लाऊँ कश्मीर की ऊन |
फ़िर बात करते है तुम्हारी और मेरी दुश्मनी की |

लाल बहारें बहुत देखली अब लाल चमन में,
तुम अपने वहाँ से अमन लाओ, मैं लाऊँ यहाँ से सुकून |
फ़िर बात करते है तुम्हारी और मेरी दुश्मनी की |

चलो सरहदें बाँट लेते है इस बार ओ अजब,
तुम अपनी परवाज़ लाओ, मैं लाऊँ अपना जूनून |
फ़िर बात करते है तुम्हारी और मेरी दुश्मनी की |

One thought on “फ़िर बात करते है

Leave a Reply