झूठा ख़ुदा

झूठा ख़ुदा बने रहने में बुरा क्या है ?
ख़ुदा से जुदा बने रहने में बुरा क्या है ?

सारी दुनिया सजदे कर रही झूठी-मूठी,
थोड़ा बेहुदा बने रहने में बुरा क्या है ?

मिल रहे है हर एक को रोज़-रोज़ जलवे अजब,
थोड़ा गुमशुदा बने रहने में बुरा क्या है ?

वैसे भी लोग ढूंढ ही रहे है नालों में अमृत
प्रेमसुधा बने रहने में बुरा क्या है ?

3 thoughts on “झूठा ख़ुदा

Leave a Reply