कौन ?

लड़ के ग़म से जीत सकता है कौन ?
बिना नशे के जी सकता है कौन ?

आज तो बिन पीये ही मदहोश हो गया,
यादों को इस दिल से छीन सकता है कौन ?

कौन है जो मुझे अपना बनाये ?
फिर से ज़िंदा कर सकता है कौन ?

निकाल के ज़हर को इस दिल से,
आँखों से बहा सकता है कौन ?

सूख गए जो दरख़्त के पत्ते,
छाँव उनकी पा सकता है कौन ?

उजड़ गया जो कोई आशियाँ,
उसमें बहार ला सकता है कौन ?

ये जो अँधेरे है रह-ए-इंसान में,
रोशन उनको कर सकता है कौन ?

जो शीशा टूट कर बिखर जाए,
सूरत अपनी देख सकता है कौन ?

मेरे गुज़र जाने से हर बज़्म वीरान हो,
फिर जग में अजब बन सकता है कौन ?

2 thoughts on “कौन ?

Leave a Reply