करके देख

अपने आप को खुद के हवाले करके देख लिया |
अब अपने आप को साक़ी के हवाले करके देख |

तू जीता-मरता रहा, किसी और की मर्ज़ी से,
अब कुछ नया, कुछ नए तरीके से करके देख |

बहुत पी लिए अश्क़ तूने जाम समझकर,
अब जान अपनी उस जाम के भरोसे करके देख |

कितना कुछ बाकी है इस दुनिया में, यार अजब,
कुछ बेमिसाल, कुछ काम निराले करके देख |

4 thoughts on “करके देख

  1. कितना कुछ बाकी है इस दुनिया में, यार अजब,
    कुछ बेमिसाल, कुछ काम निराले करके देख |
    maza aa gaya

Leave a Reply