दिल खुश है, कोई कमी नहीं खल रही है |
सब थोड़ा है, मगर ज़िंदगी चल रही है |
दोस्त ने बड़ी गाडी ली है, वाह !
महेंगी है, दिखती भी है, तेज़ भी है |
मेरी गाड़ी छोटी है या कभी तो होती भी नहीं,
पर पार्टी में हम दोनों एक ही टाइम पर पहुँचते है |
गाड़ी छोटी है, मगर ज़िंदगी चल रही है,
कभी पब्लिक ट्रांपोर्ट लेता हूँ, मगर ज़िंदगी चल रही है |
ऑफिस में काफ़ी लोगों ने आयी-फ़ोन रखा है |
मुझे कम-स्मार्ट बोलते है, स्मार्ट लोग है, वाह !
मेरे पास अच्छा स्मार्ट फ़ोन नहीं है, ना ही मैं स्मार्ट हूँ,
नंबर कम सेव होते है पर याद रहते है,
फ़ोन स्मार्ट नहीं है, मगर ज़िंदगी चल रही है |
अंकल जी ने 5-BHK लिया है,
कहते है — बड़े आदमी का बड़ा घर होना चाहिए |
पॉश सोसाइटी है, वाह !
पार्किंग के पांच लाख देतें है, हमेशा टेंशन मैं रहते है,
घर अब मकान बन गया है अंकल जी का,
मेरा तो पूरा घर ही उनके ड्राइंग रूम जितना है |
मगर घर है |
घर छोटा है, मगर ज़िंदगी चल रही है |
आंटी जी बोलती है — मेरे पास तीन नौकर है |
क्या ठाट है जी उनकी, वाह !
मैं तो जी उनके तीनों को इंसान ही मानता हूँ,
मेरे यहाँ तो दीदी आती है, मगर ज़िंदगी चल रही है |
पडोसी बार-बार फॉरेन की चीज़ें दे जाता है,
बड़ी ज़बरदस्ती की मोहबत दिखता है, वाह !
बिग पीपल टूर अब्रॉड — कहता है,
मैं भारत में ही घूमता हूँ, मगर ज़िंदगी चल रही है |
दोस्त की बड़ी बेटी फर-फर इंग्लिश बोलती है,
अंकल यू आर नॉट कूल, हिंदी इस आउट — बोलती है |
वो कहती है की व्यवसाय के लिए इंग्लिश ही चलती है |
हिंदी नॉट कूल, वाह !
मैं तो हिंदी ही बोलता हूँ, मगर ज़िंदगी चल रही है |
गाड़ी छोटी, घडी सस्ती, फ़ोन कम-स्मार्ट, घर छोटा,
ना किंडल, ना ज़ारा के कपड़े, ना यह ना वह,
पर दिल बड़ा है, वही करता हूँ जो दिल कहता है,
बी योरसेल्फ — यही बात मेरे साथ चल रही है |
सब थोड़ा है, मगर ज़िंदगी चल रही है |