लाशें

death

हर तरफ़ पड़ी है लाशें |
बेबस, बेशक खड़ी है लाशें |

नंगी आँखें समुंदर गोया,
आधी जली फुलझड़ी है लाशें |

अपनी की क़बर कंधो पर लादे,
बेख़ौफ़ मौत से बड़ी है लाशें |

क़ुरबानी के नाज़-मीनार के तले,
ज़िंदा मिसाल गड़ी है लाशें |

सफ़ेद उड़ान कैदी वक़्त की,
पैरों में हथकड़ी है लाशें |

यह मंज़र देगा गवाही अजब की,
ज़हरीली काली मड़की है लाशें |

Leave a Reply