मैं पशेमान हूँ, मैं इंसान हूँ

मैं पशेमान हूँ, मैं इंसान हूँ |
मैं पशेमान हूँ, मैं इंसान हूँ |

मैं घायल, मैं बेलगाम हूँ |
ऐसा भी नहीं के बेज़ुबान हूँ |
मैं पशेमान हूँ, मैं इंसान हूँ |

ना मैं काबा, ना कब्रिस्तान हूँ |
ना दरिया, ना रेगिस्तान हूँ |
मैं पशेमान हूँ, मैं इंसान हूँ |

मैं ना हिंदू, ना मुसल्मान हूँ |
ना पाक-ए-स्तान, ना हिंद-उस-तान हूँ |
मैं पशेमान हूँ, मैं इंसान हूँ |

मैं तो अजब हूँ, आदमी आम हूँ
मैं तो सिर्फ़ दो पल का मेहमान हूँ |
मैं पशेमान हूँ, मैं इंसान हूँ |

8 thoughts on “मैं पशेमान हूँ, मैं इंसान हूँ

Leave a Reply