मैं नहीं जानता

जिसका कोई नहीं उसका कौन है,
मैं नहीं जानता |
मेरे नसीब का मालिक कौन है,
मैं नहीं जानता |

कौन अल्लाह ? कौन भगवान ?
मुझे नहीं मालूम |
ना पुराण, ना क़ुरान कौन है,
मैं नहीं जानता |

मुझे तो सिर्फ़ घर समझ आता है |
क्या हिंदुस्तान ? क्या पाकिस्तान ?
मैं नहीं जानता |

ना आती है मुझे फ़ारसी या दरी, यार अजब,
बस एक प्यार के इलावा कोई ज़ुबान,
मैं नहीं जानता |

5 thoughts on “मैं नहीं जानता

Leave a Reply