मैं आइना हूँ

मैं आइना हूँ, मैं सच बोलता हूँ
आपकी छवि बताता हूँ,
सच और झूठ तोलता हूँ,
मैं आइना हूँ, मैं सच बोलता हूँ |

भला करो, भला होगा,
बुरा करो, बुरा होगा,
मैं लोगों को ये बात याद दिलाता हूँ |
मैं आइना हूँ, मैं सच बोलता हूँ |

मैं जोड़ता हूँ इंसान को इंसान से,
मैं मिलता हूँ मानवता को मानवता से,
जो बात आप कहें, वही मैं कहता हूँ |
मैं आइना हूँ, मैं सच बोलता हूँ |

नम हो जाती है आँखें जब रोते है आप,
मोहित हो जाता हूँ जब हँसते है आप,
आपका कोई ऐब मुझसे छुपा नहीं,
आँखों में आँखें डाल, आत्मविश्वास दिलाता हूँ |
मैं आइना हूँ, मैं सच बोलता हूँ |

10 thoughts on “मैं आइना हूँ

  1. आईना कब किसी को सच बता पाया है……
    जब भी देखा है बांया…. तो दांया ही नजर आया है.. …. 😞

    1. Good perspective but on a serous scientific nite, the mirror doesn’t flop the left or right (X axis) but it flips Z axis.

      Just in case you don’t already know it. Deep gratitude for the words.

Leave a Reply