मैंने काला रंग चढ़ा रखा है

दुनिया ने खूब पंगा पड़ा रखा है,
इसलिए मैंने काला रंग चढ़ा रखा है |

बेकार ही ज़िंदगी को मुअम्मा बना रखा है,
इसलिए मैंने काला रंग चढ़ा रखा है |

दिल में इतनी नफरत का लोहा जड़ा रखा है,
इसलिए मैंने काला रंग चढ़ा रखा है |

सब ने सफ़ेद रंग में अपना रंग लगा रखा है,
इसलिए मैंने काला रंग चढ़ा रखा है |

मैंने अपने आप को अजब बना रखा है,
इसलिए मैंने काला रंग चढ़ा रखा है |

One thought on “मैंने काला रंग चढ़ा रखा है

Leave a Reply