मेरे जैसा ही था

पाप की गोद से जन्मा एक तारा,
वह तारा जो मेरे जैसा ही था |
वह भी था संसार से हारा,
वह तारा मेरे जैसा ही था |

भीख और उधार थी उसकी ज़िंदगी,
उसका हिसाब मेरे जैसा ही था |
दुनिया के एक हज़ार सवालों पर,
उसका हर जवाब मेरे जैसा ही था |

हरी काई थी ज़मीन उसकी,
उसका रास्ता मेरे जैसा ही था |
मेरी तरह वह भी था अकेला,
उसका वास्ता मेरे जैसा ही था |

सावन-बाधो में वह ना सोया,
टूटा कोई हिस्सा मेरे जैसा ही था |
जो खोया था उसने भी,
वह किस्सा मेरे जैसा ही था |

हर रास्ते आधे ही चले,
उसका हर किनारा मेरे जैसा ही था |
अपने प्यार की खातिर जो बनाया,
वह मिनारा मेरे जैसा ही था |

कुछ दिन चमका गर्दिश में,
उसका अजब हाल मेरे जैसा ही था |
तरसता रहा वह भी प्यार को,
बेदिल-बेहाल मेरे जैसा ही था |

Leave a Reply