मुझे वह सब है याद जो कभी हुआ ही नहीं |
वह एक आशियाँ आबाद जो कभी हुआ ही नहीं |
मुझे वह सब याद है तेरे-मेरे तालुकात,
और वह एक इत्तिहाद जो कभी हुआ ही नहीं |
मुझे वह सब याद है तेरी हिचकिचाहट,
और वह संग, फुवाद जो कभी हुआ ही नहीं |
मुझे वह सब याद है, वो रूठना- मनाना, अजब,
और एक रिश्ता, विदाद जो कभी हुआ ही नहीं |