मुझे प्रश्न करे

मुझे प्रश्न करे नील ध्रुव तारा,
और कितने दिन रहूँगा मैं बेसहारा |

जवाब कोई भी ना दे सका मैं सिर्फ़,
राह ढूंढते बीत गया यह जीवन सारा |

ना जाने किसने यह प्रीत की लौ जलायी,
देख के सूरज की रोशिनी भी शरमाई |

अपने ही साये के पीछे घूमता रहा,
एक दिन देखा के मैंने तुम्हे हारा |

मैं राह नहीं ढूंढ़ता, वो ढूंढ़ती है मुझको |
मेरा ही मन सिर्फ़ समझता है मुझको |

मेरे चारों और सब कुछ खो गया,
मैं सिर्फ़ जैसे एक गतिहीन धारा |

मुझे प्रश्न करे नील ध्रुव तारा,
और कितने दिन रहूँगा मैं बेसहारा |

4 thoughts on “मुझे प्रश्न करे

      1. Sir also..read my creativity..nd if u like then..like andfollow.nd be a motivation for beginner.

Leave a Reply