मुझे नफ़रत है

मुझे नफ़रत है,
तेरे होठों के जलते सवालों से |
मुझे नफ़रत है,
तेरे छूट जाने के ख्यालों से |

मुझे नफ़रत है,
तेरी आधी-अधूरी मुलक़ातों से |
मुझे नफ़रत है,
तेरी सुलगती हुई बातों से |

मुझे नफ़रत है,
तेरे यह शक की आदतों से |
मुझे नफ़रत है,
तेरी यह अंधी इबादतों से |

मुझे नफ़रत है,
तेरे जाने-अनजाने साथों से |
मुझे नफ़रत है,
तेरे खून भरे इन हाथों से |

मुझे नफ़रत है,
तेरी आंसुओं की बारातों से |
मुझे नफ़रत है,
तेरी इंतज़ार की गरम रातों से |

मुझे नफ़रत है,
तेरे प्यार में मिली मातों से |
मुझे नफ़रत है,
तेरे याद में गुज़रे दिन सातों से |

12 thoughts on “मुझे नफ़रत है

  1. उसकी मोहब्बत की क़शिश है इस क़दर
    दिल बेज़ार हो जाएगा
    यूं प्यार से ना देखो
    मुझे प्यार हो जाएगा

Leave a Reply