ब्रेक के बाद !

कुछ ग़ज़लों का सिलसिला रुक जाएगा,
फिर बज़्म सजेगी, ब्रेक के बाद !

क़फ़स से अलग रहुँगा कुछ नफ़स,
ज़ाहिर कभी छुपा, ब्रेक के बाद !

नए तजुर्बे की तस्वीर देखेंगे,
देखेंगे ज़रूर, ब्रेक के बाद !

मिलेंगे, मिलेंगे फिर से अजब,
अभी नहीं, ब्रेक के बाद !

Leave a Reply