मंदिर गया,
मस्जिद गया,
वेद पड़ी,
कुरान रटी,
इधर गया,
उधर गया,
धागा पहना,
तावीज़ पहनी,
घंटी बजायी,
माला जपी,
मोमबत्ती जलाई,
गुरबानी सुनी,
तस्बीह की,
सजदा किया,
नंगे पैर चला,
उजली सोच राखी,
कला जादू किया,
गंगा नहाया,
सबके काम आया,
पर बिछड़ा यार नहीं मिला |
मंदिर गया,
मस्जिद गया,
वेद पड़ी,
कुरान रटी,
इधर गया,
उधर गया,
धागा पहना,
ताफीज़ पहनी,
घंटी बजायी,
माला जपी,
मोमबत्ती जलाई,
गुरबानी सुनी,
तस्बीह की,
सजदा किया,
नंगे पैर चला,
उजली सोच राखी,
कला जादू किया,
गंगा नहाया,
सबके काम आया,
पर यार के दिल में नहीं गया,
इसलिए बिछड़ा यार नहीं मिला |
Nice
बेहतरीन रचना।👌👌