यह मेरी है, मेरी है, ज़िंदगानी है,
और कुछ नहीं, बस एक कहानी है |
काश मैं इसके पन्ने बदल सकता,
काश सिर्फ़ एक बार बदल सकता |
मुझे इसे फ़िर एक बार सजानी है,
और कुछ नहीं, बस एक कहानी है |
वह जो गंदी लिखावट निशान छोड़ गयी,
वह मेरी गलती पुरानी है |
वह मेरी गलती बहुत पुरानी है,
और कुछ नहीं, बस एक कहानी है |
मैं सीधा नहीं चलता,
वहसीधी नहीं चलती,
वह सीधी चलती ही नहीं,
मैं होशियार, वो सायानी है,
और कुछ नहीं, बस एक कहानी है |
पीछे निशानचिन्ह सी, आगे अजब रूहानी है,
और कुछ नहीं, बस एक कहानी है |
Nice poem
Thanks a lot.
Do check out more stuff on my blog.