नज़र दूर तक जाती है,
फिर भी लगता है के कुछ बाकी है |
सैर-ए-गुलशन तो किये बहुत,
अभी सारी कायनात बाकी है |
मैं कुछ भूला नहीं,
दिल पे उल्फत का निशान अभी बाकी है |
अभी तो सिर्फ़ तूफ़ान आया है दोस्त,
क़यामत तो अभी बाकी है |
एक सितम और सही,
अभी कुछ साँसें बाकी है |
फुर्सत से लेंगे सिला बेवफाई का,
दिल से रूह का रिश्ता अभी बाकी है |
बोहोत पाया मैंने यार अजब,
पर अभी कुछ चाहत बाकी है |
समुंदर तो बहुत पी लिए मैंने,
पर एक बूँद की प्यास बाकी है |
क्या बात है ❤
धन्यवाद मित्र |