यार, यार, यार, तुही मेरा यार |
तू ही मेरी ज़िंदगी, तू ही मेरा प्यार |
तेरी नज़रों में क़ैद रहुँ, यही मेरी आरज़ू,
तू ही मेरी ज़िंदगी, तू ही मेरा प्यार |
मेरी साँसों में है तेरी खुशबू ,
तू ही मेरे जीवन का सार |
हाथ ना छूटे, साथ न छूटे,
तू ही मेरी ज़िंदगी, तू ही मेरा प्यार |
रात सूनी-सूनी अब और नहीं जीना,
फिर से मुझे ग़म का प्याला नहीं पीना |
कैसे जियूँगा तेरे बिन, कैसे आयेगा क़रार,
तू ही मेरी ज़िंदगी, तू ही मेरा प्यार |
Please let me know if you like my blog
https://www.facebook.com/mehkashaunwinnd/
It’s lovely!