तुम वही हो ना ?

तुम वही हो ना ?
वही हो ना ?

जो गीत थी, प्रीत थी |
संग थी, तंग थी |
आती थी, जाती थी |
मेरे दिल तो तडपाती थी |

तुम वही हो ना ?
वही हो ना ?

आँख का नूर, दिल से क्रूर |
थोड़ी पास, थोड़ी दूर |
कुछ कायर, कुछ-कुछ शूर |
मेरे दिल का सरूर |

तुम वही हो ना ?
वही हो ना ?

समुंदर सी गहरी, गंगा सी मैली |
दिन की साथी, रात की सहेली |
ना, ना, ना,
मेरे लिए एक पहेली |

तुम वही हो ना ?
वही हो ना ?

5 thoughts on “तुम वही हो ना ?

Leave a Reply