छोड़ो ना कोई काम कल पर,
पल में ज़िंदगी बदल जाती है |
इंसान बदल जातें है, दुनिया बदल जाती है |
चेहरे बदल जातें है, तक़दीर बदल जाती है |
इंसान वही है, फ़ितरत बदल जाती है,
आँखें वही है, नज़रें बदल जाती है |
ऐतबार किस पर करे हम, अजब,
पलक झपकते मोहब्बत बदल जाती है |
जाम वही है, महफिलें बदल जाती है |
नशा वही है, आदतें बदल जाती है |
नफरत वही है, चाहत बदल जाती है |
मौत वही है, ज़िंदगी बदल जाती है |
ज़िंदगी तो बस ज़िंदा रहने का नाम है,
शमा पर मिटना शमा पे मर मिटना तो परवानों का काम है |
दिल बदल जाता है, सोच बदल जाती है |
प्यार बदल जाता है, चाहत बदल जाती है |
छोडो ना कोई काम कल पर,
पल में ज़िंदगी बदल जाती है |
Bahut hi badhiya 👌
Thanks a lot!
Don’t wait for tomorrow.Right.
Yes!