आप हमारे साथ नहीं, चलिए कोई बात नहीं |
आप हमारे हो ना सके, चलिए कोई बात नहीं |
ज़िंदगी की धुप में अपनों की छाँव ना मिली,
आपकी वफ़ा तक़दीर में नहीं, चलिए कोई बात नहीं |
गैरों से प्यार मिला पर अपनों ने सितम ढाये,
आप चले, हम रुक गए, चलिए कोई बात नहीं |
दिल ही दिल में जलते रहे, ना चाहते भी पास आते रहे |
बिना बोले ही सुनते रहे, बिना कहे ही समझते रहे |
पर वह बात आपसे कह ना पाये, चलिए कोई बात नहीं |
बहुत खूब
Thanks a lot.
bahut khoob👌👌
Thanks a lot!
my pleasure 😊sir g