ख़ाली जाम, ख़ाली प्याला, ख़ाली खयाल ।
एक बूंद भी नहीं मैखाने आज,
इतना छोटा जीवन, इतना लम्बा अंतराल ।
कुछ नहीं, सिर्फ़ एक मायाजाल |
इतना छोटा जीवन, इतना लम्बा अंतराल ।
कुछ नहीं, सिर्फ़ एक मायाजाल |
अब संगीत में भी खालीपन है |
ख़ाली बोल, ख़ाली धुन, ख़ाली सुर-ताल
सब रोनक चली गयी और ख़ाली है जलाल |
ख़ाली दुनिया, ख़ाली लोग, ख़ाली का यह कमाल |
बहुत खूब
Thanks!