कोशिश जारी है

हे राम, हे राम,हे श्याम, हे श्याम |
बचाओ !
मामला भारी है, कोशिश जारी है |

सिंग-किंग, गांधी-आंधी,
चोर अधिकारी है, कोशिश जारी है |

रात-दिन, सुबह-शाम, जिन-रम, श्याम-राम,
सब आज्ञाकारी है, कोशिश जारी है |

केस-ठेस, नोट-वोट, पैसा-वैसा,
ऐसा सबने मारी है, कोशिश जारी है |

पाना-खोना, खोना-पाना, खेल-खिलौना |
सुपर !
ये दुनिया सारी है, कोशिश जारी है |

Leave a Reply