कोई है कहीं

कहीं ज़मीन, आसमान कहीं |
कोई है कहीं, कोई है कहीं |

अँधेरे को सूरज नहीं दरकार,
एक मचलती हुई लौ ही सही |
कोई है कहीं, कोई है कहीं |

तू ज़िंदा है तो यह कर अजब,
उतार ला स्वर्ग को यहीं |
कोई है कहीं, कोई है कहीं |

हर दिल बदल सकता है दिल,
बना सकता है दुनिया हसीं |
कोई है कहीं, कोई है कहीं |

7 thoughts on “कोई है कहीं

Leave a Reply