एक चाबी

इस दुनिया में साला, भरी है कितनी खराबी,
हर चाबी का एक ताला, हर ताले की एक चाबी |

गले में डाले माला, घुमते हैं यह शराबी,
हर चाबी का एक ताला, हर ताले की एक चाबी |

खून तो सब ने कर डाला, लाज ना आई किसे ज़राभी,
हर चाबी का एक ताला, हर ताले की एक चाबी |

अमर जीवन का पी हाला, अजब तेरा शौक़ नवाबी,
हर चाबी का एक ताला, हर ताले की एक चाबी |

Leave a Reply