अधूरा गीत

तेरे मिलान को कईं सदियाँ गयी बीत,
सुनो, गा रहा यह मेरा अधूरा गीत |

ना साज़ मिला, ना सुर, ना मिला संगीत,
सुनो, गा रहा यह मेरा अधूरा गीत |

मज़बूत कश्ती हार गयी, कच्चा घड़ा गया जीत,
सुनो, गा रहा यह मेरा अधूरा गीत |

सब संत कहते रीत ना जाने प्रीत,
सुनो, गा रहा यह मेरा अधूरा गीत |

खो गया कहीं अजब बनके अतीत,
सुनो, गा रहा यह मेरा अधूरा गीत |

2 thoughts on “अधूरा गीत

Leave a Reply