I’d an interesting conversation with an old man who was helping me to find an address. He was keen to find out my caste.
कहाँ के रहने वाले हो ?
भारत ।
भारत के तो नहीं लगते। ये तेज, ये स्टाइल तो भारत का नहीं लगता ।
ना जी । यही का हूँ—मुंबई का ।
जाति कौनसी है ?
इंसान जाति ।
हट, ये कोई जाति है क्या ?
यही तो है । बाकी सब आती-जाती है । बस, यही बाकी रह जाती है ।
वाह! गले मिलो यार ।
We hugged each other, and parted ways.