वह मुझे समझ नहीं पाते, मैं उन्हें समझ नहीं पाता |
यह कैसा रिश्ता है अजब ? मुझे समझ नहीं आता |
ख़ुदामंडी में बहुत से खुदा बिक रहे है,
कौनसा ख़ुदा खरीदूं ? मुझे समझ नहीं आता |
मुद्दत से उनके दिल से बात करने की कोशिश की,
किस अदा से बयां करूँ ? मुझे समझ नहीं आता |
क्या मैं परस्तार बनु इस बुतफरोशी का ?
किसकी परस्तिश करूँ ? मुझे समझ नहीं आता |