मेरा परिचय

मैं हिंदू, मुस्लिम, सिख, ईसाई हूँ |
मैं पंडित, मौलवी, मैं कसाई हूँ |

मुझसे ना पूछो ज़ात मेरी,
मैं वह फटे कपडे की सिलाई हूँ |

अलग-अलग है मेरे रूप जगत में,
कभी मैं किसान, कभी सिपाही हूँ |

मैं दिवाली हूँ, मैं ईद हूँ |
कभी मैं बहन, कभी भाई हूँ |

किसी मासूम पर ज़ुल्म की मैं दास्ताँ,
वह शर्म, वह दर्द, वह जगहंसाई हूँ |

कभी गरम जलता दिमाग हूँ |
कभी रोशिनी दिखती दियासलाई हूँ |

मैं ही हूँ प्रेम का आसमान,
मैं ही नफ़रत की खाई हूँ |

कभी दान की रोटी,
कभी काली कमाई हूँ |

सबसे खूबसूरत हूँ और अजब भी,
मैं अल्लाह, मूसा, नानक, साईं हूँ |

13 thoughts on “मेरा परिचय

Leave a Reply